Press Notification Regarding B. Ed. Counselling (Second Round)
Second Counselling (Press Notification)
Login (लॉगइन)
Registration No. (रजिस्ट्रेशन नंबर) : *

Date of Birth (जन्मतिथि)               : *

INSTRUCTIONS
  • कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा संचालित ‘‘बी0 एड0 प्रवेश परीक्षा-2022’’ में सम्मिलित होने से अभ्यर्थी उन सभी नियमों, प्रतिबन्धों से आबद्ध हो जाता है जो विवरण-पुस्तिका में विभिन्न स्थानों पर दिये गये हैं या जिन्हें समय-समय पर विश्वविद्यालय परिवर्तित करे या लागू करे।
  • ऑनलाईन काउन्सिलिंग हेतु केवल वे ही अभ्यर्थी अर्ह होंगे जिन्होंने कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा आयोजित बी0 एड0 प्रवेश परीक्षा-2022 उत्तीर्ण की है।
  • ऑनलाईन काउन्सिलिंग में प्रतिभाग करने हेतु 500.00 शुल्क ऑनलाईन माध्यम से जमा किया जाना होगा। शुल्क जमा करने के उपरान्त ही अभ्यर्थी परिसर/महाविद्यालय/संस्थान का वरीयता क्रम के आधार पर चयन कर पायेगा।
  • अभ्यर्थियों को वरीयता क्रम में 20 या अधिक परिसर/महाविद्यालय/संस्थान का चयन करना होगा। अभ्यर्थियों को सचेत किया जाता है कि वरीयता क्रम के चयन के उपरान्त अभ्यर्थी को चयनित वरीयताओं का पूर्वालोकन (Preview) करना होगा। तदोपरान्त सन्तुष्ट होने की दशा में ही वरीयताओं को लॉक (Final Submit) करना होगा। एक बार वरीयता लॉक करने के उपरान्त इसमें परिवर्तन किया जाना सम्भव नहीं होगा।
  • योग्यता सूची में अभ्यर्थी का मेरिट क्रम प्राप्तांकों तथा अधिमान अंकों के योग के आधार पर होगा। एक से अधिक अभ्यर्थियों के अंकों का योग यदि समान होता है, तो उस स्थिति में प्रत्येक अभ्यर्थी की पारस्परिक मेरिट की अवधारणा प्रथमतः सम्बन्धित अभ्यर्थियों के जन्म तिथि के आधार पर निर्धारित की जायेगी। योग्यता सूची सीटों के आवंटन से पूर्व विश्वविद्यालय की आधिकारिक वैबसाईट में अपलोड कर दी जायेगी।
  • अभ्यर्थी को परिसर/महाविद्यालय/संस्थान का आवंटन उसके द्वारा दी गयी वरीयता क्रम के आधार पर किया जायेगा। विद्यार्थी द्वारा दी गयी प्रथम वरीयता में सीट उपलब्ध न होने की स्थिति में विद्यार्थी द्वारा प्रदत्त अगली वरीयता को तद्नुरूप परिसर/महाविद्यालय/संस्थान आवंटन हेतु लिया जायेगा।
  • अभ्यर्थी को उसको आवंटित परिसर/महाविद्यालय/संस्थान की सूचना (Call Letter) वैबसाईट के माध्यम से ही प्रदान की जायेगी जिसे अभ्यर्थी द्वारा स्वयं वैबसाईट से डाउनलोड किया जाना होगा। अन्य किसी भी माध्यम से Call Letter प्रेषित किया जाना सम्भव नहीं होगा।
  • अभ्यर्थी को वरीयता का चयन करने के उपरान्त प्राप्त प्रिन्ट आउट को भविष्य में प्रयोग हेतु अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
© 2022, Kumaun University, All right reserved.